MEERUT CRIME: सुल्तानपुर डकैती की तर्ज पर दिया लूट को अंजाम, मालिक को हथियार की नोंक पर लेकर बदमाशों ने किराना स्टोर में की लूट: देखिए घटना का सीसीटीवी वीडियो
मेरठ- नौचंदी थाना क्षेत्र इंद्रलोक कॉलोनी स्थित हापुड रोड पर बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक को गन पॉइंट पर लेकर स्टोर के गले में रखी नगदी और मोबाइल लूट लिया घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की और थाना पुलिस ने मामले को रफादफा करने का प्रयास कर दिया। शनिवार को पीड़ित ने नौचंदी थाने में घटना का सीसीटीवी और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
घटना शुक्रवार देर रात की है इंद्रलोक कॉलोनी में जीशान का मकान है जीशान ने मकान के प्रथम तल पर अपना किराना स्टोर खोला हुआ है। रात करीब 1:00 बजे तीन हथियार बंद बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे हुए किराना स्टोर में घुस गए बदमाशों ने किराना स्टोर मालिक जीशान को गन पॉइंट पर ले लिया और उसके गल्ले में रखी करीब 35 हजार रुपए की नकदी और जीशान का मोबाइल लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने जीशान की पिटाई भी की घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
वहीं घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी सूचना पाकर डायल 112 और नौचंदी थाने की पुलिस मौके के पर पहुंची और मामले को रफा दफा करने में जुट गई। मामले में कार्रवाई न होने पर शनिवार दोपहर पीड़ित ने अपने परिवार वालों के साथ थाने पहुंच कर बदमाशों के खिलाफ तहरीर है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।