HARYANA ASSEMBLY ELECTION 2024: खट्टर ने किया जीत का बड़ा दावा, कहा भाजपा की 2014 से भी 50 सीट ज्यादा आयेंगी
शनिवार को वोट डालने पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बीजेपी की जीत का बड़ा दावा कर दिया उन्होंने कहा कि इस बार के चुनावों में 2014 से भी 50 सीट ज्यादा लायेगी।
कांग्रेस के घर में निराशा है- मनोहर लाल खट्टर
मनोहर लाल खट्टर ने वोटिंग को लेकर लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने को लेकर अपील की। उन्होंने कहा, सरकारी छुट्टी है लोगों को जल्दी से जल्दी वोट डालना चाहिए। व्यापार करने वाले लोग पहले अपना वोट डाले और उसी के बाद जाकर अपना व्यवसाय शुरू करें। साथ ही उन्होंने कहा, राज्य में वोटिंग के दौरान भाईचारा बने रहे। जैसे आज तक शांति पूर्ण चुनाव होते रहे हैं ऐसे ही आज भी शांति पूर्ण चुनाव हो।
RELATED ARTICLES