शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक के संरक्षण में लाइब्रेरी कमेटी ज्ञानार्जन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ तथा आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्त्वाधान में रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज मेरठ में छह दिवसीय स्टूडेंट लाइब्रेरी एनरिचमैंट प्रोग्राम में तीसरे दिन समाज शास्त्र और राजनीति शास्त्र विभाग ने लाइब्रेरी का दौरा किया। इस प्रोग्राम में सभी छात्राओं ने सम्पूर्ण लाइब्रेरी को विजिट किया।
उन्होंने अपने विषयों के सैक्शन के साथ साथ, रेयर बुक्स, कैरियर कार्नर तथा भारतीय ज्ञान परम्परा आदि के विषय में जाना। लाइब्रेरियन श्री सन्मेक कुमार तथा श्री पंकज मौर्य ने छात्राओं को लाइब्रेरी में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी । प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने छात्राओं को लाइब्रेरी का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम की संयोजिका प्रोफेसर पूनम लखनपाल , प्रोफेसर ममता उपाध्याय तथा लाइब्रेरी कमेटी की इंचार्ज प्रोफेसर अंजुला राजवंशी ने छात्राओं को खाली समय में लाइब्रेरी में आकर समय का सदुपयोग करने तथा उपयोगी पुस्तकें पढ़ने के लिए प्रेरित किया। स
माज शास्त्र विभाग से प्रो.अनु रस्तौगी, प्रो.अन्जुला राजवंशी,प्रो.रजनी श्रीवास्तव, प्रो. मन्जु लता, अबुल जहां तथा राजनीति शास्त्र से डॉ. बबीता मॉंजी, योति दुबे, लक्ष्मी आदि शिक्षिकाएं और रहीं।