Sunday, July 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ: मेडिकल की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर

मेरठ: मेडिकल की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे जूनियर डॉक्टर

  • डॉक्टरों की सुरक्षा को पुलिस और पूर्व सैनिकों को किया तैनात।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि सभी डॉक्टर्स को मना लिया गया है। वह काम पर लौट आए हैं।

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए पुलिस और पूर्व सैनिकों को तैनात किया गया है। हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट के आरोपी की गिरफ्तारी होने तक काला फीता बांधकर काम करने का ऐलान किया है। मेडिकल की इमरजेंसी में सोमवार रात कविता नाम की महिला मरीज की मौत के बाद तीमारदारों और जूनियर डॉक्टरों में मारपीट हो गई थी।

इसमें मनीष नाम के जूनियर डॉक्टर के सिर में चोट आई है। घटना के बाद जूनियर डॉक्टर काम ठप कर सामूहिक इस्तीफा एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में अपनी देकर हड़ताल पर चले गए थे। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. साक्षी सिंह ने बुधवार को प्राचार्य के साथ बातचीत के बाद मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर बुधवार को भी हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने की दिनभर हड़ताल पर बैठे रहे। हालांकि उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी होने तक सभी काला फीता बांधकर काम करेंगे।

मेडिकल मामले में सांसद गोविल ने ली जानकारी

मेरठ। मेडिकल कालेज में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर सांसद अरुण गोविल ने चिंता जताई है। उन्होंने इस मामले में एसएसपी और मेडिकल कालेज प्राचार्य से हड़ताल को समाप्त कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। मेडिकल कालेज की व्यवस्था को सामान्य किया जाना आवश्यक है।

सांसद ने बताया कि एसएसपी और मेडिकल कालेज के प्राचार्य से जूनियर डाक्टरों की हड़ताल के संबंध में जानकारी ली। सांसद ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों के साथ जो हुआ है तो वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इसके बाद जो मरीजों के साथ जो हो रहा है तो वह भी ठीक नहीं है।
बेहतर होगा कि बीच का रास्ता निकाल कर मेडिकल कालेज की व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। इसके लिए शीघ्र ही उचित कार्रवाई किया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments