मेरठ- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता ने अपने जेठ पर शराब के नशे में छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए एसएसपी से मामले की शिकायत की है। पीड़िता का आरोप है की शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपी जेठ पर कार्रवाई नहीं की। मामला संज्ञान में आने पर एसपी ने आरोपी जेठ पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली विवाहिता ने बताया कि 2 अक्टूबर को उसका पति अपने काम पर गया हुआ था। तभी विवाहिता का जेठ शराब के नशे में घर में घुस आया और विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विवाहित ने किसी तरह शोर मचाकर आरोपी जेठ से अपनी जान बचाई।
विवाहित का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन शिकायत के बाद भी थाना पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। गुरूवार को विवाहिता ने एसएसपी से आरोपी जेठ पर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़िता को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।