MEERUT NEWS: ट्रैक्टर ट्रॉली में पड़ा मिला युवक का शव, परिजनों ने तीसरी मंजिल से फेंककर हत्या का आरोप लगाया…

Share post:

Date:

मेरठ– मेरठ के माधवपुरम कॉलोनी में बुद्धवार को एक युवक का शव पास मे खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पड़ा मिला। शव को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ब्रहमुपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में लक्की चड्ढा (30) का शव एक मकान के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में पड़ा मिला। मृतक के परिजनों ने तीसरी मंजिल से फेंककर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आस-पास के लोगों व परिजनों से पूछताछ कर पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है।

पुलिस ने बताया कि लक्की चड्ढा अपने परिवार के साथ माधवपुरम में अंकित डेरी के मकान के ऊपर तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। लक्की मोहकमपुर में एक गत्ता फैक्ट्री में नौकरी करता था। बुधवार सुबह चार बजे उसका शव मकान के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर मिला। शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घरवालों का आरोप है कि बदमाशों ने लक्की की हत्या करके शव को तीसरी मंजिल से घर के सामने खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के अंदर फेंक दिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि एक युवक का शव टैक्टर ट्रॉली में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सारे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जानकारी मिली है कि युवक, अंकित त्यागी के मकान की तीसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। नीचे दूध की डेयरी है और ऊपर तीन किराएदार रहते हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...

Meerut Mahotsav: सांस्कृतिक, खेल और स्टार्टअप के साथ हुआ मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,...

रिंकू सिंह बने यूपी टीम के कप्तान

एजेंसी, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्टेलिया...