चुनावी रैली में राहुल गांधी कर गए ये बड़ा वादा, पढ़िए पूरी खबर

Share post:

Date:


Politics News : अपनी चुनावी विजय संकल्प यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी जी गरीबों की जेब से ‘तूफान’ की तरह पैसा निकाल कर, ‘सुनामी’ की तरह अडानी जी की तिजोरी में डाल रहे हैं। मेरा लक्ष्य है – जितना पैसा उन्होंने अपने ‘मित्रों’ को दिया है, उतना पैसा मैं हिंदुस्तान के गरीबों, शोषितों और वंचितों को दूंगा।

कहा कि मोदी जी गरीबों की जेब से ‘तूफान’ की तरह पैसा निकाल कर, ‘सुनामी’ की तरह अडानी जी की तिजोरी में डाल रहे हैं। मेरा लक्ष्य है – जितना पैसा उन्होंने अपने ‘मित्रों’ को दिया है, उतना पैसा मैं हिंदुस्तान के गरीबों, शोषितों और वंचितों को दूंगा।

 

 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए अब बस चार दिन ही बचे हुए हैं सभी पार्टियों ने अपने-अपने घोषणा पत्र भी जनता के सामने पेश कर दिया है तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में नया गेम खेला है। आज से उन्होंने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ हरियाणा में विजय संकल्प यात्रा शुरू की। इस चुनावी प्रचार के दौरान राहुल गांधी के साथ न केवल प्रियंका गांधी बल्कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और सांसद कुमारी सैलजा भी होगी।

चुनाव के माहौल में जनसभाएं और रैलियां करना बेहद आम बात है, लेकिन जब चुनाव के लिए मात्र 4 से 5 दिन बचे हो और बड़े चेहरे यात्रा लेकर मैदान में निकल रहे हों तो इससे समझा जा सकता है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रचार के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी पहली बार प्रचार करने उतरी है। दो अक्टूबर को वह तीन सभाएं करने वाली हैं, जिनमें से एक सभा विनेश फोगाट के लिए जुलाना में होगी और इसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की भी रैलियां होगी। इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र की 6 सीटों पर जनसंपर्क करेगी तो वहीं कल यानी की एक अक्टूबर को राहुल गांधी की यात्रा बहादुरगढ़, सोनीपत, जींद से होकर गुजरेगी। एक दिन के ब्रेक के बाद यह चुनावी यात्रा फिर शुरू होगी और अंतिम दिन राहुल गांधी दक्षिण हरियाणा में रैली को संबोधित करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...

Meerut Mahotsav: सांस्कृतिक, खेल और स्टार्टअप के साथ हुआ मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,...