Home Delhi News सड़क पर तेजी से फर्राटा भरती कार अचानक बनी आग का गोला,...

सड़क पर तेजी से फर्राटा भरती कार अचानक बनी आग का गोला, दिल्ली के द्वारका अंडरपास के करीब हुआ हादसा

0
  • दिल्ली के द्वारका अंडरपास के करीब हुआ बड़ा हादसा, 
  • सड़क पर तेजी से फर्राटा भरती कार में अचानक लगी आग।

नई दिल्ली: दिल्ली में द्वारका अंडरपास से गुजरते समय जिस कार में अचानक आग लगी, उसमें सवार कौन-कौन था और इस हादसे में कोई घायल हुआ या नहीं, इसके बारे में अभी कोई सूचना नहीं है।

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका अंडरपास में सोमवार को अचानक बडा हादसा होने से हड़कंप मच गया। दरअसल, सड़क पर तेजी से फर्राटा भरती कार में अचानक आग (Delhi Fire) लग गई। कुछ ही पलों में कार पूरी तरह से धू-धूकर जल गई। यह घटना द्वारका के व्यस्त अंडरपास के करीब की है, जो द्वारका से मेन दिल्ली और गुरुग्राम जाने के लिहाज सबसे अहम मार्ग है। इस अंडरपास से हर रोज हजारों की संख्या में वाहन गुजरने का सिलसिला जारी रहता है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर जारी वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि द्वारका अंडरपास के पास लाल रंग की चलती कार में अचानक आग लग गई। इसके बाद कुछ ही देर में कार धू-धूकर जल उठी। इस हादसे में कार पूरी तरह से जल गई कार में कौन सवार था और इस घटना में कोई घायल हुआ या नहीं, इसकी अभी कोई सूचना नहीं है।

 

 

इस दौरान अंडरपास से वाहनों का आना जाना जारी रहा। वहीं ओवरब्रिज के ऊपर से लोग इस नजारे को देखते रहे और नीचे जाने आने वालों को सावधान करते नजर आए। वहीं, कुछ लोगों को वीडियो में इस घटना का मोबाइल से रील बनाते हुए देखा जा सकता है।

 

इस रूट पर ट्रैफिक प्रभावित

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि घटना के कारण आईओसी लाइट से एनएसजी लाइट की ओर यातायात प्रभावित हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाएं।

 

 

बता दें कि रविवार को दिल्ली के द्वारका में एक तेल टैंकर में आग लग गई, जिसमें 36 वर्षीय एक कर्मचारी की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घटना में मारा गया कर्मचारी द्वारका सेक्टर 25 में टैंकर पर वेल्डिंग का काम कर रहा था।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here