न्यूज डेस्क- जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अचानक तबीयत बिगड़ गयी। मल्लिकार्जुन खड़गे अपने भाषण में कांग्रेस सरकार आने पर जम्मू-कश्मीर से आतंकवाद खत्म करने की बात कर रहे थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। जिससे उन्हें बोलने में परेशानी होने लगी। तभी मंच पर बैठे अन्य नेता व सिक्योरिटी ने तुरंत उनके पास पहुंचकर उनको पानी पिलाया और खड़गे को भाषण देने से रोक दिया।
आपको बता दे कि खड़गे जम्मू कश्मीर के कठुआ में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जिसके बाद मंच पर मौजूद कांग्रेस आलाकमान व सिक्योरिटी तुरंत हरकर में आये और उन्हें भाषण देने से रोक दिया।