शारदा रिपोर्टर, मेरठ- गन्ना समिति के चुनावों में किसानों के नामांकन पत्र रद्द होने के मामले में भाजपा के फायर ब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक रहे संगीत सोम का एक ऑडियो सामने आया है। जिसमें संगीत सोम एआर कॉपरेटिव दीपक थरेजा को धमकाते हुए सुनाई दे रहे हैं। संगीत सोम मोबाइल पर एआर कॉपरेटिव से बात कर रहे हैं। जिसमें वो कहते हैं कि शाम 5 बजे के बाद किसी का पर्चा कैसे कैंसिल कर दोगे और कैसे एक्सेप्ट कर लोगे.. तुमने क्यों कहा निर्वाचन अधिकारी को कि पर्चा एक्सेप्ट कर लोे।
मामला दरअसल सरधना विधानसभा क्षेत्र की सकौती गन्ना समिति का है। यहां पर भाजपाई ही आपस में उलझे हुए हैं। संगीत सोम गुट के एक व्यक्ति का पर्चा खारिज कर दिया गया, और दूसरे गुट का पर्चा शाम पांच बजे के बाद स्वीकार कर लिया गया। जब इस दबाव की राजनीति का ठा. संगीम सोम को पता चला तो वह बिगड़ गए। उनके समर्थकों ने बताया कि यह सब निर्वाचन अधिकारी ने सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता के कहने पर किया है।
इसी पर ठा. संगीत सोम ने फोन पर एआर को जमकर सुनाई। उन्होंने कहा कि ‘ मैं जो कहना चाह रहा हूं सुन लीजिए, अगर जरा सी गड़बड़ हुई तो दिमाग ठीक कर दूंगा। ऑफिस से उठाकर लाऊंगा तुम्हें जहां पर चुनाव हो रहा है। दिमाग ठीक कर दूंगा। आगे संगीत सोम कहते हैं कि दिमाग खराब हैं तुम्हारे, तुम इतने एक्टिंग में बात करोगे, शर्म नहीं आ रही तुम्हें तुम किससे बात कर रहे हो… मिस्टर एआर ये ध्यान रखना मुझे तीसरी आंख न खोलनी पड़े बस, और तुम्हें पता है मेरे बारे में, मैं नहीं सुनता तो नहीं सुनता कहीं भी किसी की.. बस जितना समझा रहा हूं उतना समझ लीजिए…।
यह ऑडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं विपक्षियों का कहना है कि भाजपाई इस चुनाव में अपने-अपने प्रतिनिधियों को जिताने में हर हथकंडा अपना रहे हैं। जिसके कारण वह स्वयं गुटबाजी का भी शिकार हो रहे हैं।