मेरठ- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित गांव नंगलाताशी के रहने वाले एक ट्रक ड्राइवर ने किसान नेता द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के अच्छे कामों की तारीफ करते हुए डाले गए वीडियो पर अभद्र टिप्पणी कर दी। किसान नेता ने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी, लेकिन थाना पुलिस ने कार्यवाही नहीं की। इसी के चलते किसान नेताओं ने शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन करते हुए आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है।
गांव दुल्हेड़ा की रहने वाली मीनाक्षी चौहान भारतीय किसान यूनियन भानू में राष्ट्रीय महासचिव के पद पर तैनात है। मीनाक्षी चौहान ने कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। वीडियो पर नंगलाताशी के रहने वाले अब्दुल त्यागी पुत्र फारूक ने मुख्यमंत्री की शान में गुस्ताखी करते हुए उसे पर अश्लील टिप्पणी कर दी थी। मीनाक्षी चौहान ने आरोपी का विरोध किया, तो उसने किसान नेता मीनाक्षी चौहान से भी अभद्रता की।
जिसकी शिकायत मीनाक्षी चौहान ने थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने आरोपी पर कार्यवाही नहीं की। इसी को लेकर शुक्रवार को दर्जनों किसान नेता एसएसपी आॅफिस पहुंच गए और आरोपी पर कार्यवाही की मांग करते हुए प्रदर्शन कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने आरोपी पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।