Home उत्तर प्रदेश Meerut शहीद भगत सिंह के 117 वें जन्म दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि...

शहीद भगत सिंह के 117 वें जन्म दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

आज (26 सितंबर) शहीदे आजम भगत सिंह जी की 117 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर चौधरी चरण सिंह पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

0

शरदा रिपोर्टर, मेरठ-आज (26 सितंबर) शहीदे आजम भगत सिंह जी की 117 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर चौधरी चरण सिंह पार्क में शहीद भगत सिंह विचारधारा मंच के लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
उन्होंने कहा, भगत सिंह विश्व के महान क्रांतिकारी है उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए लगाया है उनके जीवन से आज हमें सीख लेनी चाहिए वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने देश में जब अंग्रेजी सरकार को किसान मजदूर का दमन करते हुए महसूस किया तो उन्होंने जीवन देश के नाम लगाया।

शहीदों को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हीं के फल स्वरुप आज हम आजाद देश के नागरिक है। शहीदों को बारंबार नमन करते हुए आज अगर वे होते तो क्या देश के लिए सोचते इस कार्यक्रम में हम निम्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वाभिमान की संस्कृति को समाज में प्रसारित किया जाए।

उन्होंने यह भी कहा किसान को उसकी लागत का फल मिले भारत देश में किसान खुशहाल हो उन्नत हो उसके लिए सरकारों को सार्थक कदम उठाने चाहिए। युवाओं के लिए सबसे ज्यादा रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए। हर क्षेत्र और ब्लॉक परिसर में भगत सिंह जी के नाम से निशुल्क लाइब्रेरी व्यवस्था के लिए हम इस कार्यक्रम का हिस्सा बने किसान मजदूर छात्र नौजवान से जुड़ी समस्या और समाधान पर सार्थक चर्चा करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here