नई दिल्ली। सोना लगातार बढ़ता जा रहा है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत में बुधवार को भी रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। शुरूआती कारोबार में पीली धातु 76,000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
इस बढ़ोतरी के पीछे इंटरनेशनल मार्केट में सराफा की मजबूती बड़ी वजह है। बुधवार को शुरूआती कारोबार में सोना 0.20% बढ़कर 75,150 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी की कीमत 0.18 प्रतिशत गिरकर 92,230 प्रति किलोग्राम पर आ गई।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सत्र में 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, विश्लेषकों का मानना है कि इस तेजी की गति को बढ़ावा देने वाले कई कारकों की वजह से एमसीएक्स पर सोने की कीमतें साल के आखिर तक 79,000 से 80,000 प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंच सकती हैं।