मेरठ। पल्लवपुरम के रहने वाले एक युवक को एक युवती ने वीडियो कॉल कर हनी ट्रैप में फंसा लिया। अब युवती वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक से पांच लाख की मांग कर रही है। साथ ही एक युवक फोन कर खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर युवक को धमकी दे रहा है। पीड़ित ने एसएसपी से शिकायत की है।
पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवक ने बताया कि वह होम लोन का प्रचार करता है। उसकी फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती हो गई। युवती ने खुद को जयपुर का बताया। युवती ने युवक से उसका व्हाट्स एप नंबर लिया और उससे वीडियो कॉल पर बात करते हुए उसे हनी ट्रैप में फंसा लिया। थोड़ी देर में युवती ने दोबारा फोन कर पांच लाख की मांग की और उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगी।
युवक ने बताया कि जब तक वह कुछ समझ पाता एक युवक का फोन आया और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर डराने लगा। युवक ने जान से मारने की धमकी दी। लगातार उस पर पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा है, जिस कारण वह दहशत में हैं। पीड़ित ने मंगलवार को जिलाधिकारी और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, पल्लवपुरम पुलिस ने मामले की जानकारी से इंकार किया है।