दिल्ली: आतिशी ने कहा कि बीजेपी यूपी में बिजली दर में 118 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. यही कारण है कि दिल्लीवाले अरविंद केजरीवाल को फिर से लेकर आएं. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बीजेपी पर बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चार महीने तक मैं CM रहूंगी तो मैं दिल्लीवासी की रक्षा करूंगी, मैं वादा करती हूं कि हम दिल्ली वालों का बिजली बिल नहीं बढ़ने देंगे..
शुक्रवार को दिल्ली की मनोनीत मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा “…BJP ने UP में 1 किलोवाट कनेक्शन के दाम 250% और 5 किलोवाट कनेक्शन के दाम 118% बढ़ा दिए हैं। ये वही उत्तर प्रदेश सरकार है जिसने गर्मियों में 8 घंटे बिजली कटौती की थी…भाजपा का बिजली का मॉडल है – ‘लंबे बिजली कट और महंगी बिजली’, इसीलिए दिल्ली की जनता के लिए बहुत जरूरी है कि वो अरविंद केजरीवाल को दोबारा चुनकर दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाए, वरना जो स्थिति आज हम उत्तर प्रदेश में देख रहे हैं, वही स्थिति दिल्ली में भी होगी. “
आतिशी ने कहा “मैं आज दिल्ली वालों से कहना चाहती हूं कि जब फरवरी में चुनाव होंगे तब आम आदमी पार्टी की सरकार बनाकर अरविंद केजरीवाल को CM बनाएं तभी दिल्ली में 24 घंटे बिजली और सबसे सस्ती बिजली आएगी। आने वाले 4 महीने में जब तक मेरे पास मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है, मैं दिल्ली की जनता की सुरक्षा करने की पूरी कोशिश करूंगी…”