– पांच गंभीर घायल, मां की मौत की सूचना पर लौट रहे थे।
सुल्तानपुर। मां की मौत की सूचना पर एक्सप्रेस वे से होकर सपरिवार कार से दिल्ली से आजमगढ़ जा रहे एक ही परिवार के पांच लोग सड़क हादसे में घायल हो गए। अयोध्या जनपद के खंडासा थाना क्षेत्र के इमामगंज के निकट माइल स्टोन 74 पर शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे चालक को झपकी आ जाने से डिवाइडर से टकराकर कार पलट गई। कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूचना पर यूपीडा कर्मियों ने घायलों को एंबुलेंस से सौ शैय्या हॉस्पिटल पिठला कुमारगंज पहुंचाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को अयोध्या राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। घायलों में चालक सतेंद्र वर्मा (30), योगेंद्र वर्मा (25), विजय वर्मा (36) पुत्रगण हरिकेश वर्मा, विजय वर्मा की पत्नी सुमन (34), प्राची (2) हैं।