2 से 4 सितंबर तक डाउनलोड करे आफर लेटर, 7 सितंबर तक ले सकेंगे दाखिला।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय व उससे संबंधित कॉलेजों में संचालित सभी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया दूसरे चरण में पहुंच गई है। विश्वविद्यालय ने सोमवार को दूसरी ओपन मेरिट आज जारी कर दी। अब छात्र इस मेरिट के आधार पर सात सितंबर तक प्रवेश ले सकेंगे।
प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से लॉगइन कर ब्लैंक आॅफर लेटर 2 से 4 सितंबर तक डाउनलोड कर व उसमें अपनी इच्छा से कोई भी कॉलेज व उसमें संचालित कोर्स भरकर संबंधित कॉलेज में 4 सितंबर तक जमा कर दें। कॉलेज में जमा किए गए ब्लैंक आॅफर लेटर से खाली सीटों के सापेक्ष नियमानुसार महाविद्यालय वरीयता सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार कर 5 से 7 तक प्रवेश लेंगे। कॉलेज द्वारा 7 सितंबर तक प्रवेश कन्फर्म किया जाना अनिवार्य है।
स्पोर्ट्स ट्रायल में पांच तक ले सकेंगे प्रवेश: सीसीएसयू से संबंधित कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकृत एवं स्पोर्ट्स ट्रायल में सफल सभी अभ्यर्थियों का परीक्षाफल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित कर दिया गया है। संबंधित कॉलेज में संचालित परास्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए जो आॅनलाइन पंजीकरण 28 से शुरू हुए थे उसकी अंतिम तिथि 31 अगस्त थी, जिसको अब विस्तारित कर 3 सितंबर कर दिया गया है। उसके बाद प्रथम मेरिट जारी की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी लॉगइन आईडी से लॉगइन कर 2 सितंबर से अपना आॅफर लेटर डाउनलोड कर संबंधित कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2 से 5 तक अवश्य संपर्क कर लें। संबंधित कॉलेज द्वारा इन अभ्यर्थियों के 5 सितंबर तक कन्फर्म करने होंगे।