Home उत्तर प्रदेश Meerut इंतजार खत्म मेरठ साउथ से साहिबाबाद पहुंची नमो भारत

इंतजार खत्म मेरठ साउथ से साहिबाबाद पहुंची नमो भारत

0
  •  पहले सफर का शानदार अनुभव बताया यात्रियों ने,

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लंबे समय से नमो भारत ट्रेन यानी रैपिड रेल का इंतजार कर रहे शहरवासियों का इंतजार रविवार को समाप्‍त हो गया। आज यानी रविवार दोपहर 2 बजे से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन दौड़ने लगी और शहरवासियों ने ट्रेन का सफर कर पूरा आनंद लिया।

 

 

हालांकि, मैट्रो में तो सभी सफर कर चुके हैं लेकिन नमो भारत ट्रेन में सफर करने के बाद लोगों को कुछ अलग ही अनुभव हुआ। ट्रेन में सफर कर रहे लोगों की उत्सुकता देखते ही बन रही थी।

 

आम जनमानस के अलावा एमएलए अमित अग्रवाल ने भी अपने साथियों संग ट्रेन में सफर किया और मोदी सरकार की तारीफ की। कहा- मेरठ के लोगों के लिए पहले यात्रा करना मील का पत्थर साबित होती थी, लेकिन अब भाजपा सरकार के आने के बाद ना केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में परिस्थितियों में काफी बदलाव आया है।

एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि मेरठ साउथ स्टेशन तक का स्ट्रेच बनकर तैयार हो चुका है इसलिए पब्लिक की जरूरत को देखते हुए खोला जा रहा है। अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन (भूड़ बराल) तक 42 किलोमीटर तक का सफर सिर्फ 30 मिनट में पूरा हो सकेगा। जो लोगों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा‌ बता दें कि रविवार दोपहर 2 बजे पहली ट्रेन मेरठ साउथ स्टेशन से गाजियाबाद के लिए रवाना हुई। जिसमें सफर करने के लिए शहरवासी खासे उत्साहित दिखाई दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here