- दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर विवाहिता को मौत के घाट उतारने का आरोप।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। देहली गेट थाना क्षेत्र में दहेज की डिमांड पूरी न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने 29 मई को नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया था। पीड़ित परिवार द्वारा शिकायती पत्र देने के बाद पुलिस ने मुकदमा कायम कर हत्या के कुछ आरोपियों को जेल भेज दिया था। वही हत्या के बाकी आरोपी अभी फरार चल रहे हैं जिसको लेकर पीड़ित परिवार बुधवार को एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की, मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
बुधवार को खतौली की रहने वाली बीना अपने परिवार वालों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची। एसएसपी को शिकायती पत्र देने के बाद बिना ने बताया कि उसकी ननद बरखा की शादी देहली गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले 1 साल पहले निखिल के साथ संपन्न हुई थी, बीना ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी बरखा से दहेज की डिमांड करने लगे थे। दहेज की डिमांड पूरी न होने के चलते 29 मई को बरखा के परिवार वालों ने बरखा की हत्या कर दी थी।
सुनीता ने बताया की जानकारी मिलने पर उन्होंने थाना पुलिस को सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर दिया था। पीड़ित बिना का आरोप है कि पुलिस ने हत्या से संबंधित कुछ आरोपियों को तो जेल भेज दिया है, जबकि बाकी आरोपी फरार चल रहे हैं और उन पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।
बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है, वही मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।
Advertisment-