Home उत्तर प्रदेश Meerut “वत्स विला में मनायी गयी हरियाली तीज”

“वत्स विला में मनायी गयी हरियाली तीज”

0

“वत्स विला में मनायी गयी हरियाली तीज”

  • एकता गोयल चुनी गई तीज क्वीन


शारदा न्यूज़, संवाददाता।

please subscribe my youtube channel

youtube.com/@SHARDA_NEWS


मेरठ। शहर में विभिन्न क्लबो में हरियाली तीज मनायी जाती है जबकि पूर्व में पुराने शहर एवं गांव में घर-घर हरियाली तीज परिवार की महिलाओं द्वारा तीज का त्यौहार पूर्ण हर्ष एवं उल्लास से मनाया जाता था। उसी परम्परा को जारी रखते हुए मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजय शर्मा एडवोकेट के निवास वत्स विला में परिवार की महिलायें सावित्री शमा, नमिता शर्मा, शशि शर्मा, छवि शर्मा, शिखा शर्मा ने “तीज उत्सव” का आयोजन किया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की जिसमें दीवांशी वत्स द्वारा तीज क्यों मनायी जाती है, के सम्बन्ध में भी बताते हुए कहा कि श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन भगवान शिव एवं मां पार्वती का मिलन हुआ था और पत्नी अपने पति के लिये तीज का व्रत रखकर उनकी मंगल कामना करती है।

 

तीज उत्सव में एकता गोयल को तीज क्वीन तथा गीतू शर्मा को तीज लेडी के रूप में चुना गया तथा तीज उत्सव में उपस्थित महिलाओं ने परम्परागत रूप से ढोलक की थाप पर एवं डी.जे. पर सावन के गीतों पर झूमकर डांस किया और झूला झूला तथा साथ ही साथ विभिन्न गेम भी महिलाओं के लिये आयोजित किये गये, इस अवसर पर घर की लड़कियो संजना वत्स, आदया, वाणी, रिया, परी ने सहयोग दिया तथा परिवार एवं कालोनी से लगभग 70-80 महिला उपस्थित रही, बाद में सभी ने चाट पार्टी में स्वादिष्ट व्यंजनो का स्वाद लिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here