11 और 12 अगस्त को अच्छी बारिश के आसार

Share post:

Date:

शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेरठ में खुलकर बारिश नहीं हो रही है। अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि शुक्रवार को भी अच्छी बरसात हो सकती है। 15 अगस्त तक मौसम अनुकूल बना रहेगा। मानसून की बरसात का ट्रेंड इस बार बदला हुआ है।

शहर में कुछ जगह बरसात देखने को मिल रही है और कुछ जगह सूखा पड़ा हुआ है। गुरुवार को दिल्ली रोड, लिसाड़ी गेट में अच्छी बरसात हुई। वहीं बुढ़ाना गेट, जेलचुंगी, विश्वविद्यालय रोड पर बरसात नहीं हुई। बरसात इतनी अच्छी थी कि लिसाड़ी रोड बिजलीघर में 33 केवी की आपूर्ति एक घंटे तक बंद रही। वहीं मौसम विभाग की चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय स्थित वेधशाला में कोई बरसात रिकार्ड नहीं हुई। अधिकतम तापमान 33.7 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। निजी मौसम एजेंसी स्काइमेट के अनुसार दिल्ली और उसके आसपास मानसून प्रभावी बना हुआ है।

इसके 11 और 12 अगस्त तक सक्रिय रहने की संभावना है। अगस्त में अब तक 12 मिलीमीटर बरसात हुई है। इसके अलावा सरधना और मोदीपुरम में एक अगस्त को 100 मिलीमीटर बरसात हुई थी। मेरठ कालेज के भूगोल विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डा. कंचन सिंह ने बताया कि समग्रता से बरसात हो इसके लिए धरती पर ही एक समान मौसम स्थितियों का होना जरूरी है। वर्तमान परिस्थितियों में बादल बन रहे हैं लेकिन उनके बिखराव (डिस्लोकेशन) की स्थिति बन रही है।

यही कारण है कि कुछ स्थानों पर अच्छी बरसात हो रही है कहीं नहीं हो रही है। डा. कंचन सिंह ने बताया कि बरसात के लिए धरती की सतह पर आर्द्रता अधिक नहीं होनी चाहिए बल्कि शुष्क और गर्म स्थितियां होनी चाहिए।

 

बरसात अच्छी हो, इसके लिए आर्द्रता का वायुमंडल की ऊपर सतह पर अधिक होना जरूरी है। सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि शुक्रवार को भी अच्छी बरसात हो सकती है। 15 अगस्त तक मौसम अनुकूल बना रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार: आर्मी चीफ

सेना दिवस समारोह में आर्मी चीफ ने कहा- एजेंसी,...

कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन का हुआ उद्घाटन

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने दिल्ली में...

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चलेगा मुकदमा !, गृह मंत्रालय ने ED को दी मंजूरी

एजेंसी, नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक...