शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडा द्वारा विकसित की जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए जमीन खरीद प्रक्रिया तेजी से चल रही है।
मोहिउद्दीनपुर गांव की जमीन के साथ ही मेडा अब कायस्थ गांवड़ी की करीब 38 हेक्टेयर जमीन की खरीद शुरू करने जा रहा है। इतनी जमीन खरीदने के लिए मेडा करीब 264 करोड़ रुपये खर्च करेगा।
मेडा दिल्ली रोड पर परतापुर- मोहिउद्दीनपुर के बीच प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने जा रही है। अब मेडा कायस्थ गांवड़ी की जमीन खरीदने की तैयारी कर रहा है। किसानों से मिली सहमति के आधार पर 38 हेक्टेयर जमीन का बैनामा करने का विक्रय विलेख तैयार किया गया है। इस जमीन को खरीदने के लिए मेडा ने करीब 264 करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित किया है। वहीं, मोहिउद्दीनपुर गांव की अन्य 11 हेक्टेयर जमीन को खरीदने के लिए भी करीब 96 करोड़ रुपये का व्ययभार उठाना पड़ेगा।