•  हत्या के आरोपियों पर नहीं हो रही कार्रवाई,
  • पीड़ित परिवार ने थाना पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप,
  • पीड़ित परिवार ने एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा की रहने वाली नवविवाहिता की नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले ससुराल पक्ष के लोगों ने 21 जुलाई को हत्या कर दी थी आरोपी नव विवाहिता के शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे। तभी से नवविवाहिता का परिवार हत्या आरोपियों पर कार्यवाही को भटक रहा है लेकिन थाना पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की, इसी के चलते पीड़ित परिवार ने शनिवार को एसएसपी से आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

गंगानगर थाना क्षेत्र के कसेरूखेड़ा की रहने वाली निशा वर्मा पुत्री मुकेश कुमार वर्मा की शादी 10 मई 2024 को नौचंदी थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक वर्मा के साथ हुई थी। दीपक वर्मा बैंक में क्लर्क है, 21 जुलाई को शादी में दहेज कम मिलने के चलते पति दीपक वर्मा ने अपने परिवार वालों के साथ मिलकर पत्नी निशा वर्मा को मौत के घाट उतार दिया था, आरोपी उसके शव को अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए थे। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक महिला के परिवार वालों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा कायम कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपियों से मिल चुकी है और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रही है।

शनिवार को पीड़ित परिवार एसएसपी ऑफिस पहुंचा और थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने जल्द पीड़ित परिवार को न्याय देने का भरोसा दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here