कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील, भारी पुलिस फोर्स तैनात,
22 मई 2008 की रात को कोतवाली के गुदड़ी बाजार में हुई थी वारदात।
तिहरे हत्याकांड में आज फैसला आएगा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। कोतवाली थाने के गुदड़ी बाजार तिहरे हत्याकांड में आज फैसला आएगा। अदालत के फैसले के चलते सुबह से ही कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सघन चेकिंग के बाद ही कोर्ट परिसर में लोगों को प्रवेश की अनुमति दी जा रही है।
इससे पहले 24 जुलाई को हाईकोर्ट द्वारा मुकदमे की स्टटे्स रिपोर्ट मांगे जाने के कारण मुकदमे में 31 जुलाई की तिथि नियत की गई थी। 30 जुलाई को हाईकोर्ट ने आरोपियों के अधिवक्ता द्वारा केस की सुनवाई किसी दूसरे जिले में कराने के प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया था। वादी पक्ष के अधिवक्ता प्रमोद त्यागी का कहना है कि अदालत ने फैसले के लिए आज (गुरुवार) की तिथि तय की थी।
इस चर्चित हत्याकांड पर फैसले को लेकर सभी की निगाहें इस पर लगी हुई हैं। गुरूवार सुबह से कोर्ट परिसर ही नहीं पूरा कचहरी परिसर छावनी में तब्दील रहा। कोर्ट परिसर में पुलिस कर्मी रस्सा लगाकर सिर्फ अधिवक्ताओं और आरोपियों को भीतर जाने की अनुमति दे रहे थे। शेष सभी को कोर्ट परिसर से बाहर कर दिया गया।
इस दौरान प्रत्येक व्यक्ति की तलाशी भी ली गई। कचहरी परिसर में हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखते हुए उनकी भी तलाशी ली गई। हालांकि दोपहर तक इस मामले में फैसला नहीं सुनाया गया था।