खैर थाना इलाके में अनाज मंडी के सामने हुआ भीषण सड़क हादसा।
अलीगढ़। देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना अलीगढ़-पलवल रोड पर तेज रफ्तार ईको कार सामने से आ रहे कैंटर से भिड़ने की वजह से हुई है।
हादसा इतना जर्बदस्त था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज
भेजा। वहीं, सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, ईको कार टप्पल की ओर से अलीगढ़ की तरफ जा रही थी। जैसे ही कार अलीगढ़-पलवल रोड पर खैर कोतवाली इलाके अनाज मंड़ी के सामने पहुंची, तभी सामने से आ रहे कंटेनर से भिड़ंत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई। इस हादसे में ईको कार में सवार 10 लोगों में से पांच की मौत हो गई।
मृतकों की हुई पहचान: बताया जा रहा है कि सभी लोग मजदूरी कर हरियाणा से अपने घर पीलीभीत व लखीमपुर खीरी लौट थे।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विपिन पुत्र जंगबहादुर, लालता पुत्र चन्द्रका प्रसाद, अर्जुन पुत्र बांकेलाल, हरिओम पुत्र दीनदयाल के रूप में हुई है, ये सभी मजदूर निवासीगण ग्राम व थाना सेहरामऊ उत्तरी, जिला पीलीभीत के रहने वाले थे। जबकि कार के ड्राइवर की पहचान अभी नहीं तक हो सकी है। सभी मृतकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच है।
हादसे में ये पांच मजदूर हुए हैं घायल
वहीं, जिन पांच घायलों का इलाज जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उनका नाम रामू (36 साल), विमलेश (28 साल ), रामकुमार (40 साल) और मुनीष ( 22 साल ) है, जो रहने वाले सेहरामऊ उत्तरी, जिला पीलीभीत का है। इसके अलावा 35 साल के अनन्तराम जो घग्राम नगला व थाना पालिया जिला खीरी के निवासी हैं।
कैंटर ड्राइवर फरार
हादसे के बाद कैंटर का ड्राइवर और सह-चालक मौके से फरार हो गए हैं। हालांकि, पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी नंबर के आधार पर आगे कार्रवाई की जा रही है।