शारदा रिपोर्टर मेरठ। 12 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी मामले में इंडियन बैंक की शाखा के ब्रांच मैनेजर, लोन एजेंट समेत चार के खिलाफ कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।
कंकरखेड़ा के सैनिक विहार कालोनी निवासी दिव्यांश धनगर पुत्र रविन्द्र कुमार ने बताया कि 14 मार्च को वैली बाजार स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की शाखा से 12.60 लाख का डिमांड ड्राफ्ट लिया था। एक दिन पहले यह डिमांड ड्राफ्ट उसकी फर्म राज इंपेक्स परतापुर में मशीन लगवाने के लिए स्वीकृत किए गए लोन की एवज में मिला था। प्रधानमंत्री इम्प्लाय जेनरेशन प्रोग्राम के तहत उनका लोन स्वीकृत हुआ था। यह लोन गोपाल पुत्र प्रवीण ने दिलवाया था।