नई उपविधियों के अनुसार दिए जाएंगे पशु पैठ और मेला व होर्डिंग के ठेके,
तीन अगस्त की बैठक में होंगे प्रस्ताव पास।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जिला पंचायत नई उपविधियों की शर्तों पर पशु मेला, पशु पैठ बाजार व होर्डिंग का किराया तय करेगा, वहीं सरकारी संपत्तियों को किराए पर देगा। यह निर्णय आगामी तीन अगस्त को जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में तय होगा। इसके साथ साथ पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वां वित्त आयोग के खजाने से होने वाले विकास कार्यों पर भी विचार किया जाएगा।
जिला पंचायत ने बोर्ड बैठक बुलाई है। जिला पंचायत के सभागार में शनिवार को बैठक होगी। इसके लिए विभाग ने एजेंडा जारी कर दिया गया है। इस एजेंडे में सभी प्रस्ताव जारी किए गए हैं जो बोर्ड के सदस्यों के सामने रखे जाएंगे। एजेंडे के मुताबिक जिला पंचायत क्षेत्र में लगने वाले पशु बाजार, पैठ बाजार व पशु प्रदर्शनियों को नियंत्रित एवं विनियमित करने के लिए उप विधियों में संशोधन किया गया है।
संशोधित उपविधियों पर पांच लोगों ने आपत्तियां भी दर्ज कराई हुई हैं। इसी प्रकार देहात में लगाए जाने वाले साइन बोर्ड, होर्डिंग, दीवारों पर पेंटिंग आदि का ठेका भी संशोधित उपविधियों पर दिए जाने हैं। विभाग की नई उपविधि पर ठेकेदारों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है।
इनपर अंतिम निर्णय बोर्ड बैठक में लिया जाएगा। पंचम राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग अनुदान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्य योजना की स्वीकृति पर विचार किया जाएगा। अनुपूरक कार्य योजना में विधान सभा की याचिका समिति से प्राप्त विभिन्न विकास कार्यों को शामिल करने पर भी बोर्ड बैठक में विचार किया जाएगा।