विवि में अंतरिक्ष सप्ताह के तहत प्रतियोगिता आयोजित

Share post:

Date:

विवि में अंतरिक्ष सप्ताह के तहत प्रतियोगिता आयोजित


शारदा न्यूज, संवाददाता।


मेरठ। विधि अध्ययन संस्थान, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के मूट कोर्ट हॉल में भारतीय अंतरिक्ष सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत एलक्यूशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम में बीएएलएलबी, एलएलबी (तीन वर्षीय) एवं एलएलएम के 20 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा अंतरिक्ष से सम्बन्धित विभिन्न विषयों भारतीय अंतरिक्ष शिक्षा प्रणाली, अंतरिक्ष और जलवायु परिवर्तन, भारतीय अंतरिक्ष शिक्षा, परिस्थितिकी तंत्र, अंतरिक्ष अनवेषण के लाभ आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्ति किये। प्रतियोगिता में निर्णयांक मण्डल डा कुसुमा वती, डा विकास कुमार व डा सुशील कुमार शर्मा रहे। प्रतियोगिता में बीए एलएलबी की छात्रा संजीवनी गुप्ता प्रथम, रोहन स्वरूप द्वितीय एवं प्रथम वर्ष की छात्रा अमरीशा तृतीय स्थान पर रही।

 

विभाग के समन्वयक डा विवेक कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा विद्यार्थियों द्वारा अंतरिक्ष में कचरा, चन्द्रयान, एआई विषयों की सराहना की और कहा कि विधि विषय किसी भी सीमा में बंधा हुआ नही है। विज्ञान, कला, साहित्य इन सभी विषयों में कानून का अपना स्थान है। कानून के विद्यार्थी को हमेशा नये-नये विषयों का अध्ययन करते रहना चाहिये। आज की प्रतियोगिता में यह बात सिद्ध हो गयी है कि संस्थान के छात्र बहुयामी प्रतिभा के धनी है, उनके वक्तव्य इस बात का प्रमाण है। इसी क्रम में उन्होंने अपने शिक्षक साथियों और छात्रों को अध्ययनशील बने रहने की प्रेरणा दी तथा छात्र-छात्रओं को इस प्रकार के आयोजनों में प्रतिभाग करने के लिये प्रेरित किया। इस आयोजन में समस्त छात्र-छात्रायें और शिक्षक उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

पांच मैचों में सईम अयूब का तीसरा शतक

एजेंसी, जोहानिसबर्ग। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे...

ऑस्टेलिया में जीत, साउथ अफ्रीका को रौंदा

एजेंसी, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक साल से...

अफगानी खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

एजेंसी, काबुल। अफगानिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज...

जसप्रीत बुमराह के निशाने पर कपिल देव का रिकॉर्ड

एजेंसी, नई दिल्ली। जसप्रीत बुमराह का साल 2024 में...