शारदा रिपोर्टर मेरठ। सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने केन्द्र सरकार से महाभारतकालीन हस्तिनापुर, गढ़मुक्तेश्वर और भोला की झाल को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल का दर्जा दिए जाने और घोषित करने की मांग की है।
राज्यसभा में सभापति की अनुमति से विशेष प्रस्ताव के माध्यम से सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि हस्तिनापुर भागवत पुराण और महाभारत कौरवों की राजधानी रही है। अब यह प्रसिद्ध जैनतीर्थ स्थल बन चुका है। हस्तिनापुर को सीधे ब्रजघाट से जोड़ने के लिए मध्य गंग नहर की दायीं पटरी को फोर लेन बनाया जा सकता है। शिव पुराण के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर का प्राचीन नाम ‘शिवं वल्लभ’ (शिव का प्रियं) है।
सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण और कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों का मेला लगता है। हरिद्वार की तरह गढ़मुक्तेश्वर के सौंदर्याकरण की आवश्यकता है। वाजपेयी ने भोला की झाल को महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बताते हुए केन्द्र से मांग की। तीनों को राष्ट्रीय पर्यटन स्थल का दर्जा देने की मांग की।