Akhilesh Yadav (अखिलेश यादव)

नई दिल्ली: बजट को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा जमकर निशाना, अखिलेश यादव ने कहा- दूसरे प्रदेशों के साथ भी भेद-भाव ना हो… जो एक्सप्रेसवे आप बिहार को दे रहे हैं उसे अगर यूपी से जोड़ देंगे तो देश का ज्यादा भला होगा… उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं।

 

 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा इस बजट से दिखाई दे रहा है कि सरकार कितनी कमजोर है। हम सब लोग किसान के लिए उसका समर्थन मूल्य मांग रहे थे हमलोग किसान के लिए पैकेज मांगते हैं, गरीब के लिए पैकेज मांगते हैं लेकिन इस सरकार ने किसको पैकेज दिया जो सरकार चलवा रहे हैं।

 

अखिलेश यादव ने कहा सरकार चलाने के लिए पैकेज मिल रहा है। बिहार और आंध्र प्रदेश को पैकेज मिला हम ये नहीं कहते कि पैकेज नहीं मिलना चाहिए। विकास के लिए पैसा मिले लेकिन दूसरे प्रदेशों के साथ भी भेद-भाव ना हो… जो एक्सप्रेसवे आप बिहार को दे रेह हैं उसे अगर यूपी से जोड़ देंगे तो देश का ज्यादा भला होगा… उत्तर प्रदेश के साथ भेदभाव हम स्वीकार नहीं कर सकते हैं…पैकेज INDIA गठबंधन वाले भी तैयार रखे हैं अगर पैकेज से ही सरकार बननी है तो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here