मेरठ। कुछ दिनों पहले सड़क हादसे में यूपी पुलिस के सिपाही अंकित राव की मौत हो गई थी। अंकित की मौत के बाद ना तो कोई पुलिस का अधिकारी उनके घर पहुंचा और ना ही मृतक अंकित राव के परिजनों को ही किसी भी तरह की आर्थिक मदद दी गई।
जिसके विरोध में सोमवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और वह सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ किला रोड के बीएनजी स्कूल के सामने सड़क पर बैठ गए और जाम लगा दिया। वहीं, इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, काफी देर तक हंगामा चलता रहा और वहां जाम के हालात बन गए। जिसके चलते कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लाइन लग गई।
दरअसल, बीते कुछ दिन पूर्व औरंगाबाद के रहने वाले यूपी पुलिस के सिपाही अंकित राव की हापुड में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। आरोप है कि, इस घटना के बाद ना तो इस मामले में कोई उचित कार्यवाही की गई और ना ही पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मृतक के घर ही पहुंचा। जबकि, मृतक के परिजनों को भी कोई आर्थिक मदद नहीं दिलाई गई। जिसको देखते हुए परिजन किला रोड के बीएनजी स्कूल पहुंचे और सैंकड़ों ग्रामीणों के साथ सड़क पर जाम लगा दिया।
इस बात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझने की कोशिश की लेकिन बहुत देर तक हंगामा चलता रहा। लेकिन काफी समय बाद मृतक के परिजन एडीजी डीके ठाकुर से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। इसके बाद मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अंकित राव की मौत के बाद परिजन लगातार हापुड़ पुलिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
जिसके चलते परिजनों में पुलिस विभाग के खिलाफ गुस्सा है। उन्होंने एडीजी डीके ठाकुर से मदद की गुहार लगाई।
वहीं, परिजनों की बात सुनने के बाद एडीजी डीके ठाकुर ने इस मामले में उचित जांच करने का आश्वासन दिया है।