शारदा रिपोर्टर मेरठ। दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर जाना है, वे गाजियाबाद से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास से हापुड़-किठौर फ्लाईओवर से किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जाएंगे। जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, वह मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाएंगे। यदि कोई वाहन हापुड़ के अंदर से होते हुए मेरठ की ओर आना चाह रहा है। ऐसे सभी वाहनों को पुलिस चौकी साईलों सेकंड हापुड़ से खरखौदा-मेरठ की ओर नहीं आने दिया जाएगा। किठौर रोड पर भेजा जाएगा।
दिल्ली, गाजियाबाद की ओर से आने वाली रोडवेज बस व हल्के वाहन जिन्हें मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार, देहरादून व बिजनौर के लिए मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे से होकर जाना है, वह थाना भोजपुर गाजियाबाद कट से हापुड़ शहर होते हुए साईलो सेकंड चौकी से किठौर रोड होकर कस्बा किठौर-हापुड़ चुंगी तिराहा से मेरठ शहर की ओर तथा कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा, रामराज, मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जाएंगे। जिन वाहनों को हरिद्वार व देहरादून की ओर जाना है, वह मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार व देहरादून की ओर जाएंगे।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर की ओर जाना है, वह मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से किला परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे, जो कस्बा किठौर से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद और बुलंदशहर की ओर जाएंगे। केवल बस अड्डा पुलिस चौकी मवाना से मेरठ तक आने वाले भारी वाहनों को ही मेरठ की ओर आने दिया जाएगा।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर की ओर से आने वाली रोडवेज बसें जिन्हें दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़ व बुलंदशहर जाना है। वह मवाना पुलिस चौकी से कमिश्नर आवास चौराहा, जेलचुंगी, यूनिवर्सिटी, तेजगढ़ी चौराहा से सोहराबगेट बस अड्डे तक जा सकेंगी।
वापसी में तेजगढ़ी चौराहे से मेडिकल कॉलेज, कस्बा किठौर से हापुड़-बुलंदशहर बाईपास होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ व बुलंदशहर जा सकेंगी। रोडवेज बसों को तेजगढ़ी चौराहे से
एल-ब्लॉक, खरखौदा की ओर हापुड़ रोड पर नहीं जाने दिया जाएगा।
मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाना है वह थाना किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे। जो मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर व मुजफ्फरनगर, बिजनौर की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है। वह पुलिस चौकी बस स्टैंड मवाना से किला परीक्षितगढ़ रोड से किठौर होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर गढ़मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाना है, वह मीरापुर, मवाना होते हुए कमिश्नर आवास चौराहा से गढ़ रोड होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर की ओर से आने वाले यात्री वाहन व रोडवेज बस आदि जिन्हें मेरठ होकर देहरादून, हरिद्वार, सहारनुपर व मुजफ्फरनगर की ओर जाना है, ऐसे वाहन गढ़ रोड से कमिश्नर आवास चौराहे से मवाना, बहसूमा, मीरापुर, जानसठ, गंगा बैराज, बिजनौर नजीबाबाद होकर जाएंगे।