आज से बदली यातायात व्यवस्था, अब बदले रूट से जाएंगी बसें और अन्य वाहन
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आज से सावन मास शुरू हो रहा है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर भारी वाहनों की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। सहारनपुर, बिजनौर और मुजफ्फरनगर में इसे रविवार रात 12 बजे से लागू कर दिया गया है। मेरठ, शामली और बागपत में नई व्यवस्था सोमवार से प्रभावी होगी। बिजनौर में हरिद्वार की तरफ भारी वाहन नहीं भेजे जाएंगे। सिर्फ बस और कांवड़ियों के वाहन ही हरिद्वार में दाखिल हो सकेंगे। मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून हाईवे और गंगनहर पटरी पर भारी वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रोडवेज बसों का रूट भी डायवर्ट किया गया है।
गाजियाबाद में रविवार रात 12 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो गया। हापुड़ में एनएच-9 पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो गया है, जबकि 26 जुलाई के बाद हाईवे और शहर के रूट वनवे कर दिए जाएंगे।
बैरिकेडिंग शुरू, संकेतक बोर्ड भी लगाए
पुलिस प्रशासन ने यातायात के लिए डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। सुबह 8 बजे से एक्सप्रेसवे और एनएच-58 पर भारी वाहन नहीं चलेंगे। यह व्यवस्था दो अगस्त की शाम छह बजे तक लागू रहेगी। वहीं, हाईवे पर बैरिकेडिंग का कार्य शुरू हो गया है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाकर मोदीपुरम बाईपास पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। रविवार को पुलिस प्रशासन ने हाईवे पर संकेतक बोर्ड भी लगवाए ताकि शिवभक्त रास्ता न भटकें।