शारदा रिपोर्टर मेरठ। शास्त्रीनगर में डी ब्लॉक के पास भूतनाथ चौराहा पर जीएसटी विजिलेंस विभाग की बुलेरो गाड़ी एक स्कूटी सवार को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। यह गाड़ी विभाग के एक असिस्टेंट कमिश्नर के प्रयोग में रहती है। लेकिन घटना के समय वह गाड़ी में मौजूद नहीं थे।
गाड़ी में उनका स्टॉफ बैठा था। दुघर्टना के तत्काल बाद विभाग की दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची और सभी को लेकर चली गई।
वहीं बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को सीधा कराकर विभागीय दफ्तर के बाहर खड़ा कराया।
खबर अभी अपडेट पर है-