तीन दूरभाष केन्द्रों पर लगेंगे सोलर पावर प्लांट

Share post:

Date:


शारदा रिपोर्टर मेरठ। बीएसएनएल एवं विनर स्पीच एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव के मध्य एक अनुबंध किया गया। मेरठ व्यवसायिक क्षेत्र की ओर से मनीष कुमार, प्रधान महाप्रबन्धक एवं विनर स्पीच एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नीरज चावला प्रबंध निदेशक ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।

इस अनुबंध के तहत मेरठ व्यवसायिक क्षेत्र बीएसएनएल के 3 दूरभाष केन्द्रों की छतों पर कुल 30 केवी का बिजनौर में, 40 केवी का पटेल नगर, मुजफ्फरनगर में एवं 50 केवी का सहारनपुर में सोलर पॉवर प्लांट लगाए जायेंगे। इस करार के अनुसार बीएसएनएल अपने दूरभाष केन्द्रों की छत फर्म को उपलब्ध करवाएगा और फर्म 25 साल के लिए बीएसएनएल को विद्युत आपूर्ति करेगी। पूरे मेरठ व्यवसायिक क्षेत्र में इस तरह के प्लांट 03 दूरभाष केन्द्रों की छतों कुल 03 संयंत्र लगाए जायेंगे।

इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार व्यवसायिक क्षेत्र मेरठ मनीष कुमार ने कहा कि नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में बीएसएनएल का यह अभूतपूर्व कदम है, पर्यावरण की रक्षा के लिए बीएसएनएल पूर्व में भी प्रयासरत रहा है। इस अवसर पर मनीष कुमार, प्रधान महाप्रबन्धक, पुष्पेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता (इलेक्ट्रिकल), वी.एस. प्रभला कुमार, उपमहाप्रबन्धक (बी.ए.) मेरठ, आनंद प्रकाश त्यागी, अधिक्षण अभियंता (इलैक्ट्रिकल), अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

हस्तिनापुर महोत्सव : बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समां बांधा

हस्तिनापुर के 76वें पुनर्निर्माण दिवस पर महोत्सव का आयोजन शारदा...

7 गेंदों में खत्म हो गई रोहित की पारी

नागपुर। टेस्ट और रणजी में बुरी तरह से फ्लॉप...

है बहुत अंधियारा, अब सूरज निकलना चाहिए

पीएम मोदी का खरगे पर कटाक्ष एजेंसी नई दिल्ली। राष्ट्रपति...

पहले भी भारतीयों को किया गया है डिपोर्ट

राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर एजेंसी नई दिल्ली:...