शारदा रिपोर्टर मेरठ। बीएसएनएल एवं विनर स्पीच एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव के मध्य एक अनुबंध किया गया। मेरठ व्यवसायिक क्षेत्र की ओर से मनीष कुमार, प्रधान महाप्रबन्धक एवं विनर स्पीच एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से नीरज चावला प्रबंध निदेशक ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किये।
इस अनुबंध के तहत मेरठ व्यवसायिक क्षेत्र बीएसएनएल के 3 दूरभाष केन्द्रों की छतों पर कुल 30 केवी का बिजनौर में, 40 केवी का पटेल नगर, मुजफ्फरनगर में एवं 50 केवी का सहारनपुर में सोलर पॉवर प्लांट लगाए जायेंगे। इस करार के अनुसार बीएसएनएल अपने दूरभाष केन्द्रों की छत फर्म को उपलब्ध करवाएगा और फर्म 25 साल के लिए बीएसएनएल को विद्युत आपूर्ति करेगी। पूरे मेरठ व्यवसायिक क्षेत्र में इस तरह के प्लांट 03 दूरभाष केन्द्रों की छतों कुल 03 संयंत्र लगाए जायेंगे।
इस अवसर पर प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार व्यवसायिक क्षेत्र मेरठ मनीष कुमार ने कहा कि नवीनीकरण ऊर्जा के क्षेत्र में बीएसएनएल का यह अभूतपूर्व कदम है, पर्यावरण की रक्षा के लिए बीएसएनएल पूर्व में भी प्रयासरत रहा है। इस अवसर पर मनीष कुमार, प्रधान महाप्रबन्धक, पुष्पेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता (इलेक्ट्रिकल), वी.एस. प्रभला कुमार, उपमहाप्रबन्धक (बी.ए.) मेरठ, आनंद प्रकाश त्यागी, अधिक्षण अभियंता (इलैक्ट्रिकल), अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।