Saturday, July 12, 2025
HomeCRIME NEWSMeerut News: मामा की शादी में आयी मासूम का धारदार हथियारों से...

Meerut News: मामा की शादी में आयी मासूम का धारदार हथियारों से मर्डर, मासूम की हत्या पर उठ रहे सवाल

  • घर में सोयी बच्ची को ले गया हत्यारा, काली नदी के समीप मिला शव, शरीर पर कई जगह चाकुओं से गोदने के निशान।
  • तांत्रिक क्रिया या दुष्कर्म? हत्या की मंशा में उलझी पुलिस, संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मामा की बारात में आयी ढाई साल की मासूम बच्ची रात में सोते हुए घर से गायब हो गई। सुबह उसका शव काली नदी के पास मिला, जिस पर धारदार हथियार से गोदने के जख्म थे। शव नग्न अवस्था में था। ऐसे में हत्या किसलिए की गई, पुलिस उसमें उलझी हुई है। शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसपी विपिन ताड़ा भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

 

खबर फटाफट: 16 July 2024 | News Bulletin Video || Sharda Express

 

जनपद गाजियाबाद के सिहानी चुंगी निवासी सपना पत्नी अनिल अपनी बेटी भाविका ( ढाई वर्ष) और बेटे युग के साथ अपने भाई चमन पुत्र रिशिपाल निवासी फतेहपुर थाना लोहिया नगर के शादी समारोह में शामिल होने के लिए आई थी। सोमवार की रात सपना के भाई की बारात गांव दतावली थाना भावनपुर पहुंची। जहां फेरों के दौरान भाविका को एक चारपाई पर सुलाकर उसके माता-पिता फेरों की रस्म में शामिल हो गए। इसी बीच चारपाई पर सोई भाविका गायब हो गई। जिस पर गांव के लोगों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं बच्ची के गायब होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरू की। इसी बीच काली नदी के समीप घूमने गए ग्रामीणों ने बच्ची के शव पड़े होने की जानकारी थाना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस और भाविका के परिजन मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त भाविका के रूप में हुई। उसके पैरों की नस काटने के साथ ही गले को भी काटा गया था और शव नग्न अवस्था में था।

भाविका की हत्या की सूचना पर शादी समारोह में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। सूचना पर एसएसपी डा. विपिन ताड़ा, एसपी देहात कमलेश बहादुर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना करने के साथ ही गांव आकर ग्रामीणों और परिजनों से भी बात की। इस दौरान परिजनों द्वारा तीन युवकों पर शक जताया गया, जिसमें एक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मासूम की हत्या पर उठ रहे सवाल

भाविका के परिवार वालों की गांव दतावली में कोई दुश्मनी नहीं है। ऐसे में भाविका की हत्या रंजिश में नहीं हो सकती है। दूसरी तरफ जिस तरह बच्ची का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला, उससे दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। लेकिन धारदार हथियार से हत्या इस कारण को भी खारिज कर रहा है। ऐसे में तांत्रिक क्रिया के लिए तो कहीं भाविका की हत्या नहीं की गई? इन्हीं सवालों के बीच पुलिस की जांच शुरू हो गई है।

शक के आधार पर एक युवक को उठाया गया है। हत्या का कारण क्या है? इससे जानने का प्रयास किया जा रहा है। बच्ची पोस्टमार्टम डाक्टरों की टीम का पैनल करेगा। ताकि पूरा मामला सामने आ सके। घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा। डा. विपिन ताड़ा, एसएसपी मेरठ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments