सराफा कारोबारी के स्टाफ ने रची थी लूट की साजिश, पुलिस की सख्ती के बाद सनसनीखेज खुलासा

Share post:

Date:

  • कर्मचारी ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर बनाई थी योजना।

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। मेरठ के सराफा कारोबारी के स्टाफ से गुरुवार देर रात सहारनपुर में साढ़े तीन करोड रुपए के आभूषण लूटने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खुलासे में सामने आया कि कारोबारी के स्टाफ ने ही अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर फर्जी लूट की स्क्रिप्ट लिखी थी, पुलिस ने पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है।

दरअसल, मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के बेटे प्रियंक अग्रवाल का अटायर डायमंट का काम है। गुरूवार को उनका स्टाफ व्यापार के काम से सहारनपुर गया था। गुरूवार रात करीब नौ बजे सहारनपुर से वापस लौटते हुए नागल थाना क्षेत्र में स्टाफ से अज्ञात बदमाशों ने हथियार करके बल पर 3.50 करोड़ की लूट करते हुए स्टॉफ को घायल कर दिया और फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जब मामले की जांच की तो सराफा कारोबारी के स्टाफ ने बताया कि थाना नागल क्षेत्र में गन पॉइंट पर उनसे 3.50 करोड रुपए के आभूषण लूट लिए है। लूट की घटना के बाद जब पुलिस ने स्टाफ के लोगों से सख्ती से पूछताछ की तो स्टाफ ने लूट करने की घटना कबूल कर ली। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन करोड़ के आभूषण हड़पने की नीयत से लूट की फर्जी स्क्रिप्ट लिख डाली थी और अपने ही रिश्तेदारों के साथ मिलकर इस फर्जी लूट की घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने सरार्फा कारोबारी के स्टाफ सत्यम शर्मा और ड्राइवर तरुण सैनी और उनके तीनों रिश्तेदारों हिमांशु उर्फ डिंपी, प्रिंस और कमरपाल को गिरफ्तार करने के साथ ही लूटा गया सारा माल भी बरामद कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अमित शाह पर बयान के बाद रालोद के सभी प्रवक्ता हटाए

पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अपने सभी प्रवक्ताओं...

भाजपा ने आप और केजरीवाल के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र

दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, 100 करोड़ का शराब...

दिल्ली में महिला सम्मान और संजीवनी योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू

एजेंसी नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले...

Meerut Mahotsav: कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में समां बांधा

- मेरठ पब्लिक स्कूल के कार्यक्रमों की धूम रही, -...