यूपी: बलरामपुर में मामूली विवाद को लेकर दोस्त की गोली मारकर हत्या।
आरोपी को गिरफ्तार।
बलरामपुर: यूपी के बलरामपुर नगर में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मामूली से विवाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
बलरामपुर नगर में मामूली विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने मित्र बीमा एजेंट की गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गुरुवार को बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के गदुरहवा मुहल्ले में बुधवार को फरहान नामक व्यक्ति का अपने मित्र मोहम्मद वसीम (24) से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान उसने वसीम को गोली मार दी। वसीम बीमा एजेंट के तौर पर काम करता था।