शारदा रिपोर्टर मेरठ। थाना इंचौली के रहने वाले एक युवक की गंगानगर थाना क्षेत्र में करीब एक माह पूर्व हुई हत्या के मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जिस पर इस मामले में बुधवार को मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित दीक्षित ने पीड़ित परिवार के साथ आईजी से मुलाकात कर हत्यारोपियों पर कार्रवाई की मांग की।
एडवोकेट अमित दीक्षित ने बताया कि अनुज कुमार निवासी ग्राम बिहारीपुर, थाना व जिला बागपत बार कौन्सिल आॅफ उत्तर प्रदेश द्वारा पंजीकृत अधिवक्ता है और बार एसोसिएशन, बागपत के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि अनुज की बुआ के बेटे मोनू उर्फ रोमेश पुत्र शिव हरि निवासी ग्राम मुजफ्फरनगर सैनी, थाना इंचौली का पीके गुप्ता, विक्की उर्फ हिमांशु, नितिन गुर्जर, गजेन्द्र पंवार, मनीषा प्रजापति ने पैसे के लेन-देन में 28 मई को निर्मम हत्या कर दी थी, जिसके पश्चात इनके भाई सोनू उर्फ सोमेश ने उपरोक्त सभी के खिलाफ थाना गंगानगर में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
लेकिन अभी तक उक्त मुल्जिमान की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गयी है। जिस कारण अनुज कुमार और उनके सभी परिवारवालों में भय का माहौल है।
सभी आरोपी इनके परिवार के साथ अत्यधिक गम्भीर घटना को भी अंजाम दे सकते है। जबकि पूर्व में एसएसपी को भी पत्र दिया गया था, लेकिन उस पर भी कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाए।