शारदा रिपोर्टर मेरठ। अवैध ई रिक्शा के कारण शहरभर में लग रहे जाम की समस्या को लेकर दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार को एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र से मिले। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक शिकायत पत्र सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
भाजपा नेता अंकित चौधरी ने बताया कि सूरजकुंड पार्क शहर के सबसे बड़े पार्कों में से एक है। जहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं। जबकि वहीं, लोगों की भीड़ को देखते हुए अब वहां खाने पीने के स्टाल भी लगने लगे हैं। उन्होंने बताया कि लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां अवैध ई रिक्शा स्टैंड बन गया है। यह ई रिक्शा चालक सड़कों के दोनों तरफ खड़े हो जाते हैं। जिसके चलते रहागीरों का यहां से निकलना मुश्किल होता जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि यह ई रिक्शा चालक सवारियों को बैठने के चक्कर में आपस में लड़ते झगड़ते और गाली गलौज करते हैं। जिससे वहां का माहौल खराब होता है। वहीं, भाजपा कार्यकतार्ओं की बात सुनकर एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने सूरजकुंड पर बन रहे अवैध ई रिक्शा स्टैंड को वहां से हटवाने का आश्वासन दिया है।