मेरठ। ऐतिहासिक प्रांतीयकृत नौचंदी मेला शुरू होने की तारीख को चौथी बार फिर बढ़ा दिया है। अब मेला 25 जून से नहीं बल्कि 27 जून से लगेगा। मेला शुरू करने की तारीख पर तारीख दी जा रही है। लोग नौचंदी मेला देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन लगातार इसे आगे बढ़ाता जा रहा है।
नौचंदी मेला लगाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है। जिला प्रशासन हर साल इसका आयोजन नगर निगम और जिला पंचायत से बारी- बारी से कराता है। इस बार जिला पंचायत की बारी है। मेले का उद्घाटन तो मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. ने समय पर कर दिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव होने के चलते चुनाव आयोग से मेले की अनुमति नहीं मिल सकी थी।चुनाव बाद अनुमति मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मेला लगाने की तैयारी शुरू तो की लेकिन कोई भी टेंडर समय पर नहीं हो सका। यहां तक कि पटेल मंडल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी अभी तक फाइनल नहीं हो सके हैं।
पहले मेला लगाने की तारीख 14 जून दी थी, इसके बाद 20 जून और बाद में इसे बढ़ाकर 25 जून कर दिया था। लेकिन अब इसे बढ़ाकर 27 जून कर दिया है। एएमए जिला पंचायत भारती धामा ने बताया कि झूला, सर्कस, लाउडस्पीकर, लाइट, तहबाजारी आदि के ठेके हो चुके हैं।
अब दुकानदार हट सकते हैं पीछे
मानसून दस्तक दे चुका है। आज के बाद लगातार तेज बारिश और आंधी की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं। जिसके चलते मेले में आने वाले दुकानदार लाभ तो दूर उल्टे घाटे में जाने की संभावना जता रहे हैं। यही कारण है कि अब जो दुकान अपनी रसीद कटवाकर फंस चुके हैँ, वह तो मजबूरी में यहां टिके रहेंगे। लेकिन जो आने की तैयारी कर रहे हैं, वह इस बार नौचंदी मेले से किनारा कर सकते हैं।