Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutचलती बस से दरोगा के बेटे को धक्का देने वाले तीन आरोपी...

चलती बस से दरोगा के बेटे को धक्का देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, बस से कुचलकर हो गई मौत

  • चलती बस से दरोगा के बेटे को परिचालको ने दिया धक्का, कुचलकर मौत,
  • तीन बहनों का अकेला भाई था प्रशांत,
  • टीपी नगर पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार।

शारदा रिपोर्टर 

मेरठ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है…गाजियाबाद डिपो की बस के दो परिचालकों ने मारपीट कर दरोगा के बेटे प्रशांत यादव को चलती बस से धक्का दे दिया जिससे बस के टायर से कुचलकर उसकी मौत हो गई। प्रशांत तीन बहनों का अकेला भाई था। प्रशांत की मौत से कोहराम मच गया।

मेरठ के रोहटा रोड सरस्वती विहार के रहने वाले जुगेंद्र यादव यूपी पुलिस में दरोगा हैं और फिलहाल सहारनपुर में तैनात हैं। उनका बेटा प्रशांत यादव दिल्ली जल बोर्ड में नौकरी करता था। वो अपने दोस्त अनीश पोसवाल के साथ गाजियाबाद डिपो की बस से मेरठ आ रहा था। परिचालक ने रोहटा रोड की बजाय बागपत रोड पर बस मोड़ दी। इसका जब प्रशांत यादव ने विरोध किया तो परिचालकों ने उससे मारपीट शुरू कर दी और मलियाना फ्लाई ओवर के पास चलती बस से धक्का दे दिया और प्रशांत की बस के पहिए से कुचलकर मौत हो गई।

पुलिस ने चालक जितेंद्र, परिचालक अखिलेश और एक और परिचालक नाहर को हिरासत में ले लिया। चालक जितेंद्र मेरठ के सरूरपुर, परिचालक अखिलेश मैनपुरी और दूसरा परिचालक नाहर कन्नौज का रहने वाला है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा टीपी नगर थाने में मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments