शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना में एक बेरहम पिता ने सारी हदें पार करते हुए अपनी दो साल की मासूम बच्ची को गंगनहर में फेंका दिया। इस कलयुगी पिता ने अपनी दो साल की मासूम बच्ची को नहर में धक्का दे दिया। वहीं, घटना को अंजाम देकर आरोपी गांव लौट आया। ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद आरोपी की करतूत का पर्दाफाश हो गया।
दरअसल मंढियाई का रहने वाला सुल्लू पेशे से मजदूर है। कुछ समय पहले उसके 3 बेटी और एक बेटा हुआ था। बड़ी दो बेटियों की मौत पहले ही संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी है। शुक्रवार सुबह अपनी तीसरी बेटी 2 साल की मासूम इकरा को लेकर नहर की तरफ जाते हुए दिखाई दिया। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी आरोपी बेटी की उंगली पकड़ कर ले जाते दिखाई दे रहा है। लेकिन कुछ देर बाद आरोपी अकेले गांव में वापिस लौट आया। ग्रामीणों ने जब बेटी के बारे में पूछा तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को मामले की सूचना दे दी। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी पिता ने अपना जुर्म कबूल करते हुए सारी बात पुलिस को बता दी।
उसने बताया कि नहर पर घुमाने के बहाने उसने बेटी को नहर में फेंक दिया था। आरोपी के अनुसार बताई गई जगह पर पुलिस मासूम की तलाश कर रही दी है।