शारदा रिपोर्टर मेरठ। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी से मुलाकात कर उन्हें कई सूत्रीय मांग पत्र सौँपा। डीएम ने सभी पर गंभीरता से विचार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भाकियू के वरिष्ठ मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में डीएम से मिले प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि किसानों के गन्ना बकाये का भुगतान अधिकारी नहीं करा पा रहे हैं। लेकिन किसानों ने जो कर्ज लिया था, उसकी कटौती लगातार हो रही है। जिसमें किनौनी शुगर मिल सबसे ज्यादा कटौती कर रहा है। इस पर रोक लगाई जाए। किसान प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि रात में खेतों की लाइट नहीं आती है, जिससे सिंचाई के लिए परेशान हैं।
रजवहों के माइनरों में भी पानी नहीं आ रहा है। उसमें पानी की व्यवस्था कराई जाए। सहकारी समितियों यूरिया की सुचारू व्यवस्था कराई जाए। परतापुर से सोलाना तक दोनों तरफ सर्विस रोड बनाई जाए, खरखौदा खाजलपुर के पास भी सर्विस रोड बनाई जाए, ताकि दुघर्टना पर रोक लग सके।