शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में दुकान के बाहर एक अज्ञात शख्स की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद गर्मी के कारण व्यक्ति की मौत हुई है। शव को मोर्चरी भेज कर पुलिस पहचान में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह स्थानीय निवासियों ने रोहटा रोड पर दुकानों के बाहर लगभग 40 वर्षीय अज्ञात शख्स की लाश पड़ी देखी। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के बाद पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के कपड़ों से भी कोई ऐसी वस्तु बरामद नहीं हुई, जिससे उसकी पहचान हो सके।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव के शरीर पर किसी चोट के निशान नहीं मिले हैं। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि संभवतः शराब पीने के बाद उक्त व्यक्ति दुकानों के बाहर सो गया होगा और शायद गर्मी से उसकी मौत हुई है।