Technology News: अगर Fridge पुराना है तो बिजली की खपत ज्यादा होगी। पुराना मॉडल जल्दी हीट भी करता है। ऐसे में जरूरी है कि किसी भी Fridge को चलाते समय उसके पीछे पर्याप्त जगह खाली हो। गर्मी के सीजन में हर इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंस ओवरहीटिंग का शिकार हो रहे हैं।
चाहे एसी हो, टीवी हो या फ्रिज हो। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक्स अप्लायंस को छूने से पता चलता है कि हीटवेव का इनपर कितना ज्यादा असर पड़ता है। फ्रिज को भी गर्मी के मौसम में ज्यादा देर तक चलाने से उसकी बॉडी चारों तरफ से गर्म हो जाती है। इसलिए कहा जाता है कि फ्रिज को समय समय पर बंद कर देना चाहिए। अगर हम इसे 24 घंटे चलाते हैं तो इसका कंप्रेसर बहुत तेजी से गर्म होता है, जिसकी वजह से कूलिंग पर काफी असर पड़ता है। कंप्रेसर को सही सलामत रखने के लिए इन बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।