परतापुर। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित परतापुर इंटरचेंज से 500 मीटर उपर तीव्र मोड पर दिल्ली से मेरठ की और आ रही तेज रफतार वरना कार रैलिंग को तोड़ते हुए 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। जिसमें सवार दो व्यक्ति घायल हो गए। सूचना पर जब हाईवे पैट्रोलिंग टीम मोके पर पहुची तो हाईवे पैट्रोलिंग ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, हाथरस निवासी मौ0आसिफअली व मौ0शकील वरना गाडी से देहरादून जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाडी तीव्र मोड पर पहुंची तो कार का बैलेंस नहीं बन सका और कार रैलिंग तोड़ते हुए 20 मीटर नीचे खाई में जा गिरी जिसके बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस का कहना है कि एयर बैग खुलने के कारण दोनों की जान बच गई।