- संगीत की प्रेस वार्ता में बंटा आरोप पत्र,
- संगीत ने कहा मेरा नहीं है विपक्षियों की साजिश है।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री रहे डा. संजीव बालियान के आरोपों पर मंगलवार को पूर्व विधायक ठा. संगीत सोम जब प्रेसवार्ता कर रहे थे, तो उसी समय एक व्यक्ति आया और ठा. संगीत सोम के हाथ में दो पेज का प्रेस नोट देने के बाद वहां मौजूद मीडियाकर्मियों को भी दे दिया।
इस प्रेस नोट में डा. संजीव बालियान पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए गए थे। जब मीडिया ने इसे लेकर संगीत सोम से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा कि मैने यह प्रेस नोट नहीं बनवाया है, आपके ही सामने कोई मुझे देकर गया है। उन्होंने कहा कि वह इसकी जांच कराने के साथ मुकदमा भी दर्ज कराएंगे।
उक्त प्रेस नोट में लिखा था कि मोदी जी के नाम पर दोबारा जीत कर आये मुजफ्फरनगर सांसद एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री पद पर रहे डा संजीव बालियान द्वारा गत पांच वर्षों के कार्यकाल में अवैध तरीके से विकास कार्यों के नाम पर अत्याधिक भ्रष्टाचार किया गया। यही नहीं उनके नजदीकी लोगों द्वारा की गई गुंडागर्दी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए की सम्पत्ति अर्जित की गयी। जिस कारण स्थानीय स्तर पर नेतृत्व की ईमानदार छवि पर बट्टा लगा। इसलिए इस भ्रष्टाचार की जांच होनी चाहिये जिस कारण पार्टी चुनाव हारी है।
डा० बालियान द्वारा श्रीराम पोटास फैक्ट्री का खाद्य का सैम्पल फेल होने के बाद भी घड़ल्ले से बिकता रहा है। सरकारी पद के अपने प्रभाव का दुरूपयोग कर खाद्य कम्पनी इफको को अपनी कम्पनी का कान्ट्रेक्ट कराकर करोड़ो की कमाई की गयी।
जनपद हापुड नगर में भी कई शुगर फैक्ट्री वालों को अपने प्रभाव का प्रयोग कर कच्चा माल लेकर नकली खाद्य बनाने की फैक्ट्री लगा रखी है। संजीव बालियान की गौरव स्वरूप के साथ बेगराजपुर एथनॉल प्लांट में साझेदारी है। इस व्यापारिक हिस्सेदारी के चलते ही मुजफ्फरनगर नगर पालिका का टिकट गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप को दिलाया गया और पार्टी के पुराने व कर्मठ कार्यकतार्ओं की अनदेखी की गयी। बंटी स्वरूप के साथ मिलकर जौली रोड़ पर मोटी लागत का एक स्टील प्लांट का निर्माण कराया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में तालाब खोदाई में हुआ भ्रष्टाचार प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है। सरकारी फाईलों में तालाबों का जो क्षेत्रफल कई दशकों पहले था, उसका स्टीमेट बनवाया गया और मौके पर अतिक्रमण के कारण वह क्षेत्रफल कम था। लेकिन भुगतान में कागजों पर अंकित क्षेत्रफल के हिसाब से भुगतान कराकर भ्रष्टाचार किया गया। जानसठ,
शुक्रताल के शुक्रतीर्थ में 2023 में 600 बीघा और 200 बीघा जमीन अपने नजदीकियों के नाम से खरीदी गयी।
बालियान ने डेयरी विभाग के मंत्री पद का लाभ लेते हुए मुजफ्फरनगर के ग्राम बहेडी में दूध का चिलर प्लांट लगाया गया है। डा० बालियान के माता-पिता गत वर्ष दो बार आस्ट्रेलिया दौरे पर गये तथा वहां बड़े पैमाने पर जमीने खरीदी गयी। कहा जाता है कि किसी भी भारतीय द्वारा आस्ट्रेलिया में यह सबसे बड़ी जमीन खरीद की गयी है।
यही नहीं बालियान के मित्र संजीव सहरावत उर्फ संजीव खरडू निवासी हरियाणा आस्ट्रेलिया में रहने लगे है। डा० बालियान ने वर्ष 2014 में मंत्री बनने के बाद पहला स्थायी पास उक्त संजीव खरडू को ही दिलाया था। संजीव खरडू ने ही आस्ट्रेलिया में पूर्व मंत्री डा० संजीव बालियान को जमीन दिलायी।
मोदी सरकार में बालियान ही एक मात्र ऐसे मंत्री रहे है जिन पर हत्या सहित तीन बड़े अपराधिक मामलों के सीधे तौर पर आरोप लगे है। महिमा हत्याकाण्ड में वादी ने डा० बालियान के विरूद्ध साजिश करने की तहरीर दी थी। क्योंकि कहा जाता है कि मछली पालन से जुड़े धंधे की वजह से महिला की हत्या की गयी थी। यह खबर उस समय के समाचार पत्रों में सुर्खियां बनी थी।
जनवरी 2023 में मेरठ कृषि विश्वविद्यालय में वैटरनरी कॉलिज के डीन प्रोफेसर राजबीर सिंह पर गोलियों से हमला किया गया था। हमले में एके-47 सहित घातक हथियारों के कारतूस मिले थे। ऐसा कहा जाता है इस काण्ड का आरोपी कुख्यात मिन्टू बालियान की डा० संजीव बालियान से नजदीकी है।
जानकारी के अनुसार डा० बालियान ने अपने खास व इस घटना के दूसरे आरोपी अनिल बंजी की मदद के लिए तत्कालीन एसएसपी मेरठ को कई बार फोन किये थे। फरवरी 2024 इनेलो के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या में भी डा० बालियान का नाम जोड़ा गया था। नफे सिंह राठी के पुत्र जितेन्द्र राती ने वीडियों के माध्यम से डा० बालियान पर हमलावरी को संरक्षण व पीडित के परिजनों पर बुढाना मुजफ्फरनगर में झूठे मुकदमें लगवाने का आरोप लगाया था।