शारदा रिपोर्टर मेरठ। राउंड टेबल की तरफ से शिव चौक आबूलेन स्थित शिवजी के मंदिर में ठंडे जल का कूलर लगाया गया। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया।
इस मौके पर जे पी ग्रुप के जय प्रकाश अग्रवाल, रवि प्रकाश, अपार अग्रवाल, इशु बंसल, चिराग तनेजा, शुभम माहेश्वरी, प्रखर मित्तल, आवेश गर्ग, डॉक्टर अपार, रिपुण आदि मौजूद थे।