शारदा रिपोर्टर मेरठ। गांव निवासी छात्रा की अश्लील विडियों बनाकर ब्लेकमेल करने के दौरान उसे रविवार की रात को एक महिला साथी की मदद से कार मे डालकर घर से बाहर ले गया। जहां पर उसके नग्न अवस्था में फोटो खींचे। वही छात्रा को अगली बार आने से पहले अपने आधार कार्ड और अन्य कागज लेकर आने के लिए बोलते हुए सुबह तीन बजे उसके घर के बाहर फेंककर फरार हो गए। जिस पर पुलिस ने पीडिता के पिता की रिपोर्ट के आधार पर गांव पचपेडा निवासी रजा के विरूद्व संगीन धाराओं मे मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। वही पीडिता के घर पहुंचे सासंद अरूण गोविल ने एसओ से पूछा की जब छात्रा के पिता ने महिला के साथ तीन लोगो को ब्लेकमेल करते हुए साथ ले जाने के बारे मे पुलिस को बताया गया था। इसके बावजूद पुलिस ने एक को ही नामजद किया।
वही सांसद ने कडे शब्दो में एसओ भावनपुर को फटकार लगाते हुए तीनो को नामजद करते हुए गिरफ्तार करने के लिए कहा।
पीडित के पिता ने पुलिस को तीन आरोपी बताए।
पीडिता के पिता ने एसओ भावनपुर के सामने सांसद अरूण गोविल को बताया कि उसने पुलिस को उसकी बेटी के साथ हुई घटना के बारे मे महिला सहित तीन लोगो की जानकारी दी। वही पुलिस ने मात्र एक आरोपी को नामजद करते हुए महिला और दूसरे साथी को क्लिनचीट दे दी। जिस पर एसओ बौखालाते हुए बोले की उसने छात्रा के बयान के आधार पर नाम बढाने के लिए कहा था। जिस पर सासंद ने तुरंत महिला सहित फरार आरोपी का भी नाम बढाते हुए कार्यवाही के लिए कहा है।
ब्लेकमेलर ने आल्टो कार का किया प्रयोग
पीडिता के पिता ने सासंद से बताया कि अश्लील विडियों बनाकर समाज मे बदनाम करने का डर दिखाकर रात को अपने साथ ले जाने में ऑल्टो 800 का प्रयोग किया गया था। वही महिला साथी के साथ साथ कार चालक दूसरा आरोपी सरधना थाना के गांव कैली कपसाढ निवासी नफिस की जानकारी दी। वही नफीस पेशे से हापुड स्टैण्ड के आसपास पैथलॉजी पर खून की जांच करता है।
इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता कमलदत्त शर्मा ने एसओ भावनपुर को जल्द ही महिला सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कहा।
यह था पूरा मामला, पढ़िये खबर-
दसवीं की छात्रा की अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, आरोपी गिरफ्तार